EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्या धोनी को भूल गए! Ashwin ने रिटायरमेंट के बाद किन खिलाड़ियों को कहा थैंक्यू



R. Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया. अश्विन अब 19 दिसंबर को भारत लौट आएंगे. इस टेस्ट मैच में अश्विन टीम का हिस्सा नहीं थे. इससे  6 दिसंबर से खेला गया एडिलेड टेस्ट मैच अश्विन का आखिरी मैच रहा. मैच के ड्रॉ घोषित होने के बाद अश्विन विराट के साथ पवेलियन में काफी भावुक नजर आए. विराट भी उन्हें गले लगाते दिखे. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद किया. 

अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है, लेकिन वह शायद क्लब क्रिकेट में निकलेगा. इतने सालों के खेल के दौरान उन्हें काफी मजा आया, मेरी साथी खिलाड़ियों के साथ काफी यादें हैं. पिछले कुछ सालों में काफी सारे सीनियर्स ने रिटायरमेंट ली है, हम उस लीग के अंतिम ओजी (किसी भी क्षेत्र का महारथी) हैं. उन्होंने इस अवसर पर बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों और कोच के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और उसकी प्रतिद्वंद्विता को भी धन्यवाद कहा. अश्विन ने रोहित, विराट, अजिंक्य रहाणे और पुजारा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके लिए कैचों ने मेरे विकेटों की संख्या बढ़ाई हैं. मुझे इस सफर में काफी मजा आया.

अश्विन ने अपने शानदार कैरियर में भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 267 मैचों में शिरकत की. उन्होंने इस दौरान कुल 765 विकेट हासिल किए. अश्विन का सर्वश्रेष्ठ 59 रन देकर 7 विकेट रहा. वे टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अश्विन ने किसी भी भारतीय गेंदाबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 37 बार यह उपलब्धि हासिल की. 

कैरम बॉल स्पेशलिस्ट अश्विन ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह बातचीत वैसे भी ज्यादा लंबी हो गई है. यह मेरे लिए काफी भावुक करने वाल पल है, मैं किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाउंगा, इसके लिए मुझे क्षमा करें. उन्होंने सभी पत्रकारों को भी थैंक्यू कहा. अश्विन हालांकि इस बार 2025 की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा हैं और 14 मार्च से शुरू होने वाले दनादन क्रिकेट में एमएस धोनी के साथ अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे.

अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, बीच सीरीज में रिटायरमेंट के बाद विराट के साथ दिखे इमोशनल