EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मोहम्मद शमी की नहीं हुई टीम में वापसी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे बंगाल की टीम से



BGT: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने सोमवार को आगामी घरेलू टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम की पुष्टि की. इस साल की शुरुआत में, शमी ने एक साल के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी. घुटने की चोट से उबरने के बाद, शमी ने बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 7 विकेट चटकाकर कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन शमी की बॉर्डर गावस्कर टॉफी में वापसी नहीं हो पाई.

BGT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे शमी

मोहम्मद शमी को बंगाल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में चुने जाने के साथ ही यह लगभग तय हो गया है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजने वाले हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि प्रबंधन शमी को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए अधिक घरेलू मैच खेलते देखना चाहता है. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए 34 वर्षीय शमी ने 7 विकेट लिए. उन्होंने 44 ओवर गेंदबाजी की और निचले क्रम में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली.

BGT: एमपी के खिलाफ शमी ने चटकाए थे 7 विकेट

मोहम्मद शमी ने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल को 11 रन से जीत दिलाने में मदद की. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, शमी को लगातार 130-135 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते देखा गया और इससे पता चलता है कि यह तेज गेंदबाज धीरे-धीरे अपनी लय वापस पा रहा है. आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की कमान सुदीप कुमार घरामी के हाथों में होगी. बंगाल अपना टूर्नामेंट 23 नवंबर को राजकोट में पंजाब के खिलाफ खेलेगा.

BGT: बंगाल की टीम

सुदीप घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अभिषेक पोरेल, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी, रंजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पैन, प्रदीप्त प्रमाणिक। सक्षम चौधरी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, शायन घोष, कनिष्क सेठ, सौम्यदीप मंडल.