गुवाहाटी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल का नाबाद शतक रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद 123 रनों की पारी पर भारी पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाजी जीत ली. भारत को सीरीज जीतने के लिए अब और इंतजार करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पांच विकेट से जीत दर्ज की.