EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुकेश कुमार करने वाले हैं शादी, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में दी छुट्टी


Mukesh Kumar

टीम इंडिया के स्टार युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में वह नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की कि मुकेश कुमार को शादी के लिए ब्रेक दिया गया है.

Mukesh Kumar

तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टॉस के बाद कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस बात की पुष्टि की कि मुकेश कुमार ने शादी के लिए छुट्टी ली है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक दूसरा बड़ा मैच खेलने जा रहे हैं. आवेश कुमार को उनकी जगह शामिल किया गया है.

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार ने इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है. इस सीरीज में उन्होंने दो मैचों में एक विकेट लिया. पहले मैच में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की.

Mukesh Kumar

मंगलवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि मुकेश ने छुट्टी का विकल्प चुना है क्योंकि उनकी शादी होने वाली है. सबसे मजेदार बात यह है कि तेज गेंदबाज एक दिसंबर को रायपुर में चौथे टी20 मैच से पहले भारत के लिए ड्यूटी पर लौट आएंगे.

Mukesh Kumar

बीसीसीआई ने कहा, ‘तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले बीसीसीआई से भारतीय टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया था. मुकेश की शादी हो रही है और उसे शादी के उत्सव के दौरान छुट्टी मिल गई है. वह रायपुर में चौथे टी20 मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.’

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार ने पहले टी20 मुकाबले में अपने स्पैल के चार ओवर काफी किफायती फेंके. उन्होंने के केवल 29 रन दिए. जबिह तीन गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा के इकॉनमी से रन लुटाए. हालांकि मुकेश को एक भी विकेट नहीं मिला.

मुकेश कुमार

दूसरे टी20 मुकाबले में मुकेश कुमार थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 43 रन देकर एक विकेट चटकाया. मुकेश कुमार ने सेट बल्लेबाज मार्नस स्टोइनिस को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया, जो 25 गेंद पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे.

Team India

मुकेश कुमार के प्रतिस्थापन के रूप में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि तीसरे मैच में चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन बाकी सीरीज में वह टीम के साथ बने रहेंगे.