कर्नाटक में लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लकड़ी से रास्ता किया बंद
बेंगलुरु। कर्नाटक में शिवमोग्गा शहर के सगरा तालुक के कुछ गांवों के निवासियों ने बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के लिए लकड़ी से रास्ता बंद कर दिया है। बता दें कि पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सिवाय जरुरत की दुकानों के सब कुछ बंद है। आज लॉकडाउन का चौथा दिन है। सभी लोग घर पर कैद हो गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फैसला लिया। अबतक कोरोना वायरस से देश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। लगभग 20 से ज्यादा राज्यों में कोरोना का कहर पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमति लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।