EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह पर खर्च हुए 2.97 करोड़

मुंबई,। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली कैबिनेट के शपथग्रहण समारोह पर 2.97 करोड़ रुपये खर्च किए गए। सूचना का अधिकार (आरटीआइ) कानून के तहत मांगी गई जानकारी में ये तथ्य सामने आए हैं।

ठाकरे ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क मैदान में छह मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ छह अन्य मंत्रियों ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली थी। इनमें शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा नेता शामिल रहे।

तीन लाख रुपये सिर्फ फूलों की सजावट पर हुए खर्च

उस्मानाबाद के आरटीआइ कार्यकर्ता निखिल चानभट्ठी को उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार, ठाकरे के शपथग्रहण समारोह में 2.97 करोड़ रुपये खर्च हुए। इनमें तीन लाख रुपये तो सिर्फ फूलों की सजावट पर खर्च हुए। चानभट्ठी ने पिछले दस वर्षो के दौरान सरकारों के शपथग्रहण समारोहों पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा था।

पांच साल पहले देवेंद्र फड़णवीस सरकार के शपथग्रहण समारोह में 98.37 लाख रुपये खर्च हुए थे। शपथग्रहण समारोह वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

महाराष्ट्र में भी टैक्सी फ्री होगी ‘तान्हाजी’

फिल्म ‘तान्हाजी’ अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री होगी। राज्य सरकार के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने बताया कि फिल्म को टैक्स फ्री करने पर कैबिनेट ने सहमति दे दी है। थोराट ने ट्वीट किया, ‘बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सभी ने फिल्म तान्हाजी को टैक्स फ्री करने पर सहमति जताई है। मुख्यमंत्री इसकी जल्द ही घोषणा करेंगे।