EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mayawati Birthday : मायावती का बीजेपी पर हमला, कहा- देश की स्थिति कांग्रेस काल से भी ज्यादा खराब

लखनऊ,। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मना रही हैं। इस दौरान मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की स्थिति कांग्रेस काल से भी ज्यादा खराब हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है, तनाव व भय का माहौल है।

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की आलोचना छोड़कर देश हित और गरीबी हटाने का कार्य करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इस दौरान मायावती ने बसपा की ब्लू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा, भाग-15’ और इसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया।