EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम से मिलीं सीएम: सीएए मुद्दे पर ममता को मोदी की दो टूक, दिल्ली आकर करें बात

कोलकाता। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने तथा इन्हें वापस लेने का उनसे अनुरोध किया।

बंगाल में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे- ममता

ममता ने यह भी दोहराया कि बंगाल में सीएए-एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। इस पर मोदी ने दो टूक कहा कि वह अभी किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए हैं। आपको यदि इस पर बात करनी है तो दिल्ली आइए। उन्होंने ममता को दिल्ली आने का न्योता भी दिया। मोदी से मिलने के बाद ममता वहां पहुंची, जहां तृणमूल कांग्रेस समर्थक छात्र सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना दे रहे थे।

राजभवन में पीएम मोदी से ममता की मुलाकात, कहा- सीएए-एनआरसी को वापस ले सरकार

राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में ममता बोलीं, मैंने पीएम से कहा कि यद्यपि आप हमारे अतिथि हैं, लेकिन सीएए-एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चल रहा है। जनता में भय है। इसलिए मैं चाहूंगी कि किसी भी नागरिक के ऊपर कोई अत्याचार न हो। सीएए-एनआरसी को लेकर फिर से सरकार को मंथन करना चाहिए, हम चाहते हैं कि इसे वापस लिया जाय।

राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता सीएए के खिलाफ रानी रासमणि रोड पर आयोजित पार्टी की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद के धरने में शामिल हुईं। यहां से भाजपा के साथ वाममोर्चा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम बंगाल में धर्म के आधार पर जाति, पंथ के आधार पर कभी भी भेदभाव नहीं होने देंगे। यहां सीएए लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वाममोर्चा-कांग्रेस के दोहरे मापदंड के चलते ही हमने दिल्ली में 13 जनवरी को आयोजित विपक्ष की बैठक से तौबा किया।