EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोलकाता के दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी की ममता बनर्जी से आज हो सकती है मुलाकात

कोलकाता, । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे। यह उनका दूसरी बार पीएम बनने के बाद पहला कोलकाता दौरा है। इस दौरान राजभवन में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मुलाकात कर सकती हैं।

कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पीएम का कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भाग लेने सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत करने का कार्यक्रम है। खबर है कि पीएम अपराह्न करीब 3.30 बजे विशेष विमान से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अलावा राज्य सरकार की तरफ से शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता पीएम का स्वागत करेंगे।

वहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पीएम रेस कोर्स मैदान पहुंचने के बाद कार से राजभवन जाएंगे। पहले पीएम को शाम पांच बजे एयरपोर्ट आना था, लेकिन अंतिम समय में इसमें परिवर्तन किया गया है। राजभवन से प्रधानमंत्री शनिवार शाम 5.30 बजे बीबीडी बाग स्थित करेंसी बिल्डिंग पहुंचेंगे और केंद्र सरकार की ओर से जीर्णोद्धार किए गए इस हेरिटेज बिल्डिंग सहित कुल तीन इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम मिलेनियम पार्क जाएंगे, जहां हावड़ा ब्रिज पर लगे लाइट एंड साउंड सिस्टम का उद्घाटन करेंगे।