गलत हैशटैग के इस्तेमाल पर ट्रोल हुई भाजपा, ‘सीएए’ के बदले ‘सीसीए’ का प्रयोग पड़ा भारी
मुंबई, मिड-डे। सोशल मीडिया पर एक छोटी सी चूक के चलते भाजपा के लिए साल का आखिरी दिन भारी पड़ गया। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर एक दिन पहले पार्टी के अभियान को ट्विटर पर भारी समर्थन मिला था। दरअसल, भाजपा के सदस्यों ने ट्विटर पर ‘HashTagIndiaSupportsCAA’ की जगह ‘HashTagIndiaSupportsCCA’ का इस्तेमाल कर दिया था।
मंगलवार सुबह होते ही लोगों ने यह गलती पकड़ ली। ट्विटर पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि सीसीए क्या है? भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया। लेकिन ज्यादातर ने ‘HashTagIndiaSupportsCCA’ का इस्तेमाल किया।
ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा ‘HashTagIndiaSupportsCCA’
अमित मालवीय और गुजरात के निकोल से भाजपा विधायक जगदीश विश्वकर्मा ने पश्चिम बंगाल में एक ट्रेन को आग के हवाले करने की घटना का वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया। लेकिन उन्होंने भी ‘HashTagIndiaSupportsCCA’ का इस्तेमाल किया। इन दोनों के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता धड़ाधड़ गलत हैशटैग के साथ ही उसे रीट्वीट करने लगे, जिससे देखते ही देखते यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।