EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा बिहार का यह झील, वाटर मेट्रो की सौगात के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर


Water Metro: बिहार के मोतिहारी स्थित मोतिझील को शहर के पर्यटन केंद्र के रूप में उभारने की योजना बनाई गई है. इस कड़ी में शहर में वाटर मेट्रो परियोजना शुरू करने की पहल तेज हो गई है. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस योजना की जानकारी दी. अपने मोतिहारी दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि, मोतिहारी की भौगोलिक बनावट वाटर मेट्रो के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

खास है मोतीझील की भौगोलिक संरचना

इस मौके पर मंत्री मिश्रा ने मोतीझील को पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, शहर के बीचोंबीच स्थित यह मोतीझील की भौगोलिक संरचना इसे खास बनाती है. हालांकि अब तक इसका सही उपयोग नहीं हो पाया है.

बढ़ेगी शहर की खूबसूरती

मंत्री ने कहा कि वाटर मेट्रो के शुरू होने से इस शहर की खूबसूरती बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. राज्य सरकार की प्राथमिकता मोतीझील को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बनाकर पर्यटकों के लिए नया केंद्र स्थापित करना है.

कई विकास योजनाओं का शिलान्यास

मिली जानकारी के मुताबिक अपने दौरे के दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा ने करीब 150 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार के तालमेल से बिहार में 12 हजार करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले एक लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बदलेगी शहर की पहचान

मंत्री के इस दौरे से मोतिहारी के लोगों में उम्मीद की नई किरण जगी है. लोगों का मानना है कि वाटर मेट्रो परियोजना से शहर की पहचान बदलेगी और मोतीझील बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक नई ऊँचाई प्राप्त करेगा.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा में 28 करोड़ से बनेंगी 17 सड़कें, वाहनों की बढ़ेगी रफ्तार, लोगों को होगा बड़ा फायदा