Dhanbad News: चिरकुंडा पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के जुनकुदर फाटक के समीप संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है. युवकों से पूछताछ तथा मोबाइल की छानबीन के बाद पुलिस ने प्रोजेक्ट कॉलोनी के एक युवक के घर से एक पुराना देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
क्या है मामला
शनिवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने कुमारधुबी स्टेशन के समीप दो युवकों को बाइक से घूमते देखा. पूछताछ करने पर दोनों ने मेला घूमकर आने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. पुलिस टीम फिर गश्त करते हुए जुनकुदर फाटक पहुंची, तो देखा कि उक्त दोनों युवक सड़क किनारे बैठे हैं. पुलिस को दोनों की गतिविधियों पर संदेह हुआ. मोबाइल की जांच करने पर देसी कट्टा लहराते हुए उसमें एक युवक फोटो मिला. युवकों ने पुलिस को बताया कि कट्टा लहरा रहा युवक प्रोजेक्ट कॉलोनी का है. इसके बाद उक्त युवक के घर पहुंची. घर के गराज से कट्टा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है. तीनों से पूछताछ चल रही है. इसमें दो युवक शुभम ठाकुर व निखिल पासवान जुनकुदर ब्रह्मस्थान तथा एक कृष्णा यादव प्रोजेक्ट कॉलोनी जुनकुदर का रहने वाला है. इस मामले में थाना प्रभारी रामजी राय ने कुछ भी बताने से फिलहाल इंकार किया है. कहा कि खुलासा के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: तीन युवक हिरासत में, घर से कट्टा बरामद appeared first on Prabhat Khabar.