Dhanbad News: रामकनाली में सुशांतो सेनगुप्ता का शहादत दिवस मना
Dhanbad News: निरसा की पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा है कि पति के हत्यारों को फांसी दिलवाने तक संघर्ष जारी रहेगा. इसके लिए कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. पूर्व मंत्री ने यह बातें रविवार को निरसा के रामकनाली में शहीद सुशांतो सेनगुप्ता, उनके भाई संजय सेनगुप्ता, पार्टी कार्यकर्ता डीडी पाल के 24वें शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला कमेटी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पार्टी समर्थक शामिल हुए. जुलूस के साथ लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे. सर्वप्रथम सुशांतो सेनगुप्ता के पुत्र आकाश सेनगुप्ता, पुत्री लिपि सेनगुप्ता एवं शिल्पी सेनगुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. उनकी पत्नी पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर किया.
सत्ता के लालच में हुई थी हत्या : पशुपति
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि सुशांतो सेनगुप्ता निरसा क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को समझते थे. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए विरोधियों में खलबली मच गयी थी. सत्ता के लालच में आकर उनकी हत्या करवा दी गयी थी. पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि उनके पति सुशांतो सेनुगप्ता निरसा की जनता की सेवा व निरसा के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. दलित, गरीब, शोषित, पीड़ितों की सेवा करते रहे. निरसा में एक नहीं कई सुशांतो का जन्म हो चुका है. जो विरोधियों को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पति के हत्यारों को फांसी दिलवाने तक चैन से नहीं बैठेंगी.
कौन-कौन थे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, पूर्व नप उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, डीएन पाठक, जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, मनोज सिंह, शंकर दयाल सिंह, संजय महतो, राजेश चौधरी, धर्मजीत सिंह, बलराम महतो, बुधन भुईयां, गौतम सेन गुप्ता, रामेश्वर साव, आकाश सेनगुप्ता, पूर्व जिप सदस्य मिथुन रविदास, दयामय उपाध्याय, रिजु सेनगुप्ता सहित भाजपा के सभी सात मंडलों के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. अध्यक्षता घनश्याम ग्रोवर ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है