फुसरो, जनता मजदूर संघ और सीसीएल एएडीओसीएम परियोजना प्रबंधन की बैठक शनिवार की देर शाम को पीओ कार्यालय में रखी गयी. बैठक में कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह के अलावा कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे. इसके कारण संघ ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और कार्यालय के बाहर आकर नारेबाजी की. छह अक्टूबर को अमलो परियोजना कार्यालय के सामने घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन करने की बात कही.
प्रबंधन के खिलाफ निकाली भड़ास
क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह ने कहा कि यूनियन के परियोजना के अध्यक्ष और सचिव ने एजेंडा दिया था, परंतु करीब दो महीने बाद भी प्रबंधन ने इस पर सकारात्मक पहल नहीं की. कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि यूनियन के साथ बैठक करना है, लेकिन लगातार खराब मौसम तथा व्यस्त कार्यक्रम के कारण नहीं हो पा रही है. मौके पर परियोजना के अध्यक्ष आशीष झा, सचिव चंद्रभान सिंह, धीरज पांडेय व ओम शंकर सिंह सहित मुकेश सिंह, दीपक कुमार, लाल केवट, भोला यादव, महादेव दास, गोपाल नायक, समरेश सिंह, प्रदीप सिंह, ललन यादव, शगुन दास, संजय जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है