EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के इन 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगह वज्रपात होने की भी आशंका


Aaj Ka Mausam: उत्तर बिहार और उससे सटे इलाकों में लो प्रेशर एरिया कमजोर पड़ रहा है. हालांकि, उससे जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी भी पूर्वोत्तर बिहार और उसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ ओडिशा और झारखंड तक फैला है. यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर है. इसके असर से झारखंड के कम से कम 20 जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी रांची, खूंटी, सिमडेगा समेत 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

रविवार को इन 20 जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम केंद्र की ओर से जारी दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार 5 अक्टूबर को झारखंड के सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, रांची, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी, तो कहीं आंधी के साथ वज्रपात हो सकता है.

मौैसम विभाग की ओर से जारी वर्षा-वज्रपात का अलर्ट.

Aaj Ka Mausam: 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा मानसून

मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सामान्य रहा. अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 28.6 मिलीमीटर वर्षा देवघर जिले के मोहनपुर में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.2 डिग्री सेंटीग्रेड जमशेदपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 दिन में 4 डिग्री तक बढ़ेगा अधिकतम तापमान

मौसम केंद्र के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि होने की संभावना है. इसके बाद 2 दिन में इसमें कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. मौसम चेतावनी पर गौर करेंगे, तो इसमें कहा गया है कि झारखंड के उत्तर पश्चिमी भाग को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : रतन टाटा, सुधा मूर्ति की श्रेणी में झारखंड की बेटी शुभांशी चक्रवर्ती, मिला ‘महात्मा अवार्ड 2025’

झारखंड में अक्टूबर में 209 फीसदी अधिक हुई बारिश

राजधानी रांची में बादल छाये हुए हैं. कई जगहों पर गर्जन अथवा हल्की वर्षा हो सकती है. उच्चतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. एक अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक झारखंड में 209 फीसदी अधिक बारिश हुई है. राज्य में इस अवधि में 20.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, लेकिन अब तक 62.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से करीब तीन गुणा है.

इसे भी पढ़ें

टाटा मोटर्स में 31 मार्च 2026 तक ग्रेड रिवीजन समझौता होने पर कर्मियों को मिलेगा 20 हजार रुपए बोनस

150 युवकों ने बस्ताकोला टीओपी में घुसकर हवलदार को पीटा, जमकर की तोड़फोड़, प्रेम विवाह से जुड़ा है मामला

जमशेदपुर में 8 अक्टूबर तक हर दिन होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

बोकारो की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया 3 दिन से लापता, कहां गयीं सपना कुमारी?

देवघर, गिरिडीह समेत 5 जिलों में गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी