EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के 3 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD ने 32 जिलों में बारिश का अलर्ट


Bihar Ka Mausam: बिहार को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने और ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है.

Imd alert

29 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, बेगूसराय, नालंदा, नवादा, गया, जमुई, बांका भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर समेत 29 जिलों में औसत से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इन जिलों में भी तेज हवा चलने और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

शिवहर में स्कूल बंद

बिहार में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट जारी कर लोगों को जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने को कहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर जलजमाव से स्कूल में पानी भर गया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए शिवहर डीएम अविनाश कुणाल ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिनों के लिए पढ़ाई पर रोक लगा दी है.

जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का काम बंद रहेगा. प्रशासन ने बताया कि लगातार बारिश के कारण स्कूलों में जलजमाव हो गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं, वोटिंग प्रक्रिया होगी लाइव, बिहार इसे लागू करने वाला पहला राज्य