EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gold Silver Rate Today: बिहार में सोने-चांदी के गहने लोगों की बजट से हो रहे दूर, जानिए आज ज्वेलरी बाजार में कीमत



Gold Silver Rate Today: बिहार में सोने-चांदी के रेट में आग लगी हुई है. दाम चढ़ने के कारण सोने-चांदी के गहने लोगों की बजट से दूर होते जा रहे हैं. इसके साथ ही बजट पर प्रभाव पड़ने के कारण लोग भारी भरकम नहीं बल्कि लाइट वेट वाले गहने लेना पसंद कर रहे हैं. फिलहाल त्योहारी सीजन में दाम चढ़े हुए हैं. इसके बाद शादी के सीजन की शुरुआत भी होगी. ऐसे में सोने-चांदी का दाम बढ़ना लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.

क्या कहना है एक्सपर्ट का?

इसके साथ ही एक्सपर्ट की माने तो, लोग हल्के गहने लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दरअसल, त्योहारी सीजन हो या फिर शादी का सीजन सोने-चांदी के दाम कितना भी चढ़े लेकिन इसकी खरीदारी रुकने वाली नहीं है. ऐसे में कई ज्वेलरी शॉप वाले तो ऑफर भी निकाल रहे हैं. इसके साथ ही हल्के वेट वाले गहनों को ला रहे हैं.

ज्वेलरी बाजार में सोने के दाम

पटना के ज्वेलरी बाजार में सोने-चांदी के दाम में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 117,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो दाम 120,819 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जायेगी. हालांकि, बिना जीएसटी जोड़े कीमत 22 कैरेट सोना 109,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

चांदी के रेट

जानकारी के मुताबिक, एक किलो चांदी की कीमत 146,470 रुपये है. जबकि जीएसटी जोड़ देने पर इसकी कीमत 151,000 रुपये हो जाती है. साथ ही हॉल मार्क वाले चांदी के गहने 144 रुपए प्रति ग्राम बिक रहे. एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट वाले सोने के पुराने गहने 106,000 रुपये में एक्सचेंज हो रहे. 18 कैरेट सोने के पुराने गहने 87,000 रुपये में एक्सचेंज हो रहे. चांदी के हॉलमार्क वाले गहनों का एक्सचेंज रेट 140 रुपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले 138 रुपये प्रति ग्राम है.

Also Read: Bihar Train News: किउल-जसीडीह रूट पर कल से इस तारीख तक रद्द रहेंगी ट्रेनें, कई हुए डायवर्ट

The post Gold Silver Rate Today: बिहार में सोने-चांदी के गहने लोगों की बजट से हो रहे दूर, जानिए आज ज्वेलरी बाजार में कीमत appeared first on Prabhat Khabar.