Aadhaar Update Alert: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने आधार सेवाओं के लिए नई दरें तय कर दी हैं. ये दरें एक अक्टूबर 2025 से प्रभावी होकर 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगी. नया आधार बनवाना अभी भी पूरी तरह निःशुल्क रहेगा, लेकिन किसी भी प्रकार का अपडेट — चाहे वह बायोमेट्रिक हो या डेमोग्राफिक — अब निर्धारित दर पर ही होगा. इस संरचना में यह बदलाव सेवा संचालन की लागत, तकनीकी उन्नयन और आधार केंद्रों के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
बायोमेट्रिक अपडेट पर सबसे अधिक 125 रुपये का चार्ज
नई दरों के अनुसार, चाहे बच्चे हों या वयस्क, सभी को बायोमेट्रिक जानकारी बदलवाने पर अब एक समान राशि देनी होगी. जिन लोगों की आयु 7 से 15 वर्ष और 17 वर्ष से अधिक है, उनके लिए बायोमेट्रिक अपडेट पर 125 रुपये का शुल्क तय किया गया है. यही चार्ज 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग वालों पर भी लागू होगा.
नाम-पता बदलने पर भी देना होगा शुल्क
अब डेमोग्राफिक अपडेट यानी नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी में बदलाव के लिए 75 रुपये देना होगा. पहले कई मामलों में यह प्रक्रिया कम खर्चीली थी या कुछ अपडेट ऑनलाइन बिना शुल्क के भी संभव थे, लेकिन नई व्यवस्था में सभी डेमोग्राफिक बदलावों पर एक समान लागू किया गया है.
ऑनलाइन सस्ता, केंद्र पर थोड़ा महंगा
पहचान या पते से जुड़े दस्तावेज अपडेट कराने के लिए भी रुपये तय किए गए हैं. अगर कोई नागरिक आधार सेवा केंद्र पर जाकर दस्तावेज अपडेट कराता है, तो उसे 75 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, ऑनलाइन माध्यम से यही प्रक्रिया कराने पर रुपये घटकर 30 रुपये होगा. इससे नागरिकों को डिजिटल सेवाओं के प्रति प्रोत्साहित करने का संकेत भी मिलता है.
रंगीन प्रिंट और खोज पर भी देना होगा 40 रुपये
यूआइडीएआइ ने आधार खोज (Aadhaar Search) या रंगीन प्रिंट निकलवाने की सेवाओं पर भी रुपये निर्धारित किया है. अब इन सेवाओं के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा. यह दर उन लोगों पर लागू होगा जो केंद्रों से अपने आधार की प्रति या कलर प्रिंट प्राप्त करना चाहते हैं.
लागत और टेक्नोलॉजी अपग्रेड को ध्यान में रखकर बढ़े दाम
प्राधिकरण ने कहा है कि शुल्क संरचना में यह संशोधन केवल राजस्व के लिए नहीं, बल्कि सेवा गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए किया गया है. आधार केंद्रों के संचालन, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, डेटा सुरक्षा और रखरखाव पर होने वाला व्यय लगातार बढ़ रहा है. नई दरों से इन सेवाओं को दीर्घकालिक रूप से टिकाऊ बनाने में मदद मिलेगी.
तीन साल तक लागू रहेंगी नई दरें
ये नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होकर 30 सितंबर 2028 तक पूरे देश में प्रभावी रहेंगी. इस अवधि में दरों में कोई और बदलाव नहीं होगा. नागरिकों को अब आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने से पहले निर्धारित दर की जानकारी रखना जरूरी होगा, ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Also Read: Rajgir Cricket Stadium : बिहार को मिला इंटरनेशनल क्रिकेट का नया अड्डा, 40 हजार की क्षमता वाला भव्य स्टेडियम तैयार