EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बोकारो की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया 3 दिन से लापता, कहां गयीं सपना कुमारी?


Youngest Female Mukhiya Sapna Kumari Missing| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : झारखंड के बोकारो जिले की सबसे कम उम्र की महिला मुखिया 3 दिन से लापता है. परिजन परेशान हैं. पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस महिला मुखिया की तलाश में जुटी है. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी बोकारो जिले में सबसे कम उम्र की महिला मुखिया हैं.

पलिहारी गुरूडीह की मुखिया है सपना कुमारी

सपना कुमारी घर में किसी को बताये बगैर घर से गयी थी. 3 दिन से उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. परिवार के लोग काफी परेशान हैं. मुखिया के पति ने गोमिया थाने में लिखित आवेदन देकर सपना की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी और उनका पता लगाने की मांग की है. पलिहारी गुरूडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी 2 अक्टूबर को दोपहर घर से किसी कार्यक्रम के लिए निकली थी. उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है.

Youngest Female Mukhiya Sapna Kumari Missing: गोमिया पुलिस जांच में जुटी

उनके पति ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए 3 अक्टूबर को गोमिया थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनकी पत्नी, जो मुखिया है, 2 दिन से घर नहीं लौटी है. सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस सक्रिय हो गयी. मुखिया की खोज जारी है. पुलिस ने बताया है कि महिला मुखिया का मोबाईल फोन घर पर ही है. इसलिए फोन से संपर्क नहीं किया जा सकता. मोबाईल फोन मुखिया के पास नहीं होने की वजह से पुलिस की भी परेशानी बढ़ गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2022 में मुखिया चुनी गयी थी सपना कुमारी

परिजनों ने कहा है कि उन्होंने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन सपना कुमारी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सपना कुमारी वर्ष 2022 में पंचायत चुनाव में मुखिया निर्वाचित हुईं थीं. बोकारो जिले की सबसे कम उम्र की मुखिया चुनी गयीं थीं. शुरुआत में उनकी पहचान कर्मठ और सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में थी, लेकिन अब अचानक गायब हो जाने की वजह से लोग उनके बारे में तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. उनके रील्स भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

टाटा मोटर्स में 31 मार्च 2026 तक ग्रेड रिवीजन समझौता होने पर कर्मियों को मिलेगा 20 हजार रुपए बोनस

150 युवकों ने बस्ताकोला टीओपी में घुसकर हवलदार को पीटा, जमकर की तोड़फोड़, प्रेम विवाह से जुड़ा है मामला

जमशेदपुर में 8 अक्टूबर तक हर दिन होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

बोकारो का शनि कुमार: जिम ट्रेनर से जिस्मफरोशी का सरगना बनने की कहानी