Patna, अजीत कुमार: पटना के संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदयनी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक अमित ने गंगा की लहरों में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस घटना ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है और परिवार के लोग सदमे में हैं. बताया जाता है कि अमित ने आत्महत्या से पहले अपनी दादी को फोन कर आखिरी बात कही थी, “मैं बहुत परेशान हूं, अब कभी नहीं लौटूंगा.” इस आखिरी कॉल ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया. स्थानीय उदैनी गांव के लोगों का कहना है कि अमित का परिवार बाहर का रहने वाला है करीब चार-पांच साल पहले आकर यहां बसा हुआ है. घटना पीर बहोर घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाट की है.
EMI भरने के लिए घर से पैसे लेकर निकला था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर की सुबह अमित हमेशा की तरह बिल्कुल सामान्य मूड में घर से निकला था. उसने अपने पिता से दो हजार रुपये लिए और बताया कि स्कूटी की ईएमआई भरने के लिए 1800 रुपये ले जा रहा है. उसने यह भी कहा कि बाकी पैसे बाजार से लौटकर दे देगा. परिवार के किसी सदस्य को यह अंदेशा तक नहीं था कि यह उसका घर से निकलना आखिरी साबित होगा.
रात 1 बजे दादी को किया फोन
रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर जब परिवार के सदस्य सोने की तैयारी में थे, तभी अमित ने अपनी दादी के मोबाइल पर फोन किया. दादी ने कॉल रिसीव किया तो अमित ने कहा – “मैं बहुत परेशान हूं, अब जा रहा हूं, अब कभी नहीं लौटूंगा.” यह कहते हुए उसने फोन काट दिया. परिवार ने तुरंत उसे कई बार कॉल करने की कोशिश की लेकिन फोन स्विच ऑफ हो गया. सबको लगने लगा कि कोई अनहोनी हुई है.
NIT घाट के पास मिली लाश
अगले दिन देर रात गंगा किनारे एनआईटी घाट के पास पुलिस को एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की जेब से एक बाइक की चाबी बरामद हुई. इसी बीच मरीन ड्राइव के पास पुलिस गश्ती दल को एक लावारिस बाइक खड़ी मिली. जब मृतक की जेब से मिली चाबी से लॉक खोला गया तो वह तुरंत खुल गया. इसके बाद सब स्पष्ट हो गया कि वह शव अमित का ही है.
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पिता मनीष का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि अमित सुबह तक बिल्कुल खुश था, किसी बात की कोई परेशानी नहीं लग रही थी. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि शायद बेटे ने मन की बात किसी से साझा नहीं की, वरना आज यह नौबत नहीं आती.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी ने उसे मानसिक रूप से परेशान तो नहीं किया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: राबड़ी आवास में हुआ जमकर बवाल, तेजस्वी के सामने बोले “नहीं चाहिए चोर विधायक”