Drug Peddlers Arrest| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो जिले की बालीडीह पुलिस ने बालीडीह थाना क्षेत्र में गांजा व ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले 2 एजेंट को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एजेंट की गिरफ्तारी के बाद बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह और सेक्टर 12 के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से गांजा व ब्राउन शुगर की तस्करी करने वालों के मुख्य सरगना अनिरुद्ध साव उर्फ हित को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार से गांजा और ब्राउन शुगर लाकर बोकारो में बेचते थे
जांच में पता चला कि बिहार के विक्रमगंज से गांजा और ब्राउन शुगर लाकर बोकारो के विभिन्न इलाकों में एजेंटों के माध्यम से बेचा जा रहा था. गिरफ्तार अनिरुद्ध आरा जिले के विक्रमगंज के नटवार का रहने वाला है. यह जानकारी शनिवार को एसपी हरविंदर सिंह ने कैंप दो एसपी कार्यालय में पत्रकारों को दी.
- बारी को-ऑपरेटिव से हो रही थी गांजा व ब्राउन शुगर की तस्करी
- घूम-घूमकर बालीडीह क्षेत्र में एजेंट बेच रहे थे गांजा व ब्राउन शुगर
- बिहार के आरा से लाकर बोकारो में खपाया जा रहा था मादक पदार्थ
सिजुआ तालाब के पास पकड़ाये ड्रग्स तस्करी करने वाले 2 एजेंट
एसपी ने बताया कि शनिवार को मुख्य सरगना के 2 एजेंट गौस नगर मखदुमपुर निवासी मो फैज अकरम उर्फ बॉबी (25) और मो मतलूब आलम (23) बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुआ तालाब के पास बाइक लगाकर गांजा व ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाकर बेच रहे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल ने 2 को किया गिरफ्तार
मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. सिजुआ तालाब के पास छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया. तालाशी के दौरान बाइक में टंगे प्लास्टिक के झोले में 1.540 किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और 850 रुपए नकद बरामद किये गये.
बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से हुई सरगना की गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि बारी-को-ऑपरेटिव, मखदुमपुर, सिवनडीह आदि जगहों पर घूम-घूमकर मादक पदार्थ बेचते हैं. गांजा व ब्राउन शुगर की खरीदारी बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले अनिरुद्ध साव उर्फ हित से करते हैं. छापेमारी दल ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर अनिरुद्ध साव उर्फ हित के बारी को-ऑपरेटिव स्थित आवास पर छापेमारी की.
इसे भी पढ़ें : मूसलधार बारिश से पुल-पुलिया ध्वस्त, गोमो में रेल पटरी पर भरा पानी, मैथन डैम के 5 गेट खोले
ड्रग्स रैकेट में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस को वहां से 10.400 किलोग्राम गांजा, एक कार, 7939 रुपए और गांजा खरीद-बिक्री में उपयोगी सामान बरामद हुए. पूछताछ के बाद पुलिस मादक द्रव्य खरीद-बिक्री रैकेट में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Drug Peddlers Arrest: 3 लोगों को सेक्टर 12 थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार
बोकारो के एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध साह उर्फ हित (47), बालीडीह थाना क्षेत्र के गौस नगर मखदुमपुर निवासी मो फैज अकरम उर्फ बॉबी (25) और मो मतलूब आलम (23) शामिल हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 11.940 किलोग्राम गांजा, 10 पुडिया ब्राउन शुगर, 8,789 रुपए, दो इलेक्ट्रिक तराजू, एक कार (JH09BA-0801), बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन, पॉलिथीन 450 ग्राम, छोटे प्लास्टिक के रैपर 1.200 किलोग्राम बरामद किया गया.
छापेमारी दल में ये पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थे शामिल
छापेमारी दल में बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक वीरमणि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रदेव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक फागूराम उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक गुरुचरण किस्कू, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, लालदेव मोची, मरियानुस जोजो शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
Weather Jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
बोकारो के दुंदीबाग में 6 दुकानों में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
झारखंड की ओर आ रहा लो प्रेशर, गढ़वा, गुमला समेत 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा
प्रेम विवाह का दुखद अंत, दंपती ने पेड़ से लटक कर दे दी जान, गांव में मातम