EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी


Weather Jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. रांची स्थित मौसम केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने शनिवार को बताया कि 4 और 5 अक्टूबर को राज्य के 11 जिलों में वर्षा होने की संभवाना है. उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्वी एवं निकटवर्ती उत्तर-मध्य झारखंड (चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.

झारखंड में एक दिन में हुई 13.2 मिलीमीटर वर्षा

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 21 वर्षा केंद्रों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि गढ़वा, पलामू, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हुए. इस दौरान झारखंड में 13.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 3.9 मिलीमीटर से 238 प्रतिशत अधिक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई

वर्षा केंद्र वर्षापात
भवनाथपुर 185.0 मिलीमीटर
रमना 143.0 मिलीमीटर
नगरऊंटारी 115.0 मिलीमीटर
खरौंधी 84.50 मिलीमीटर
सगमा ब्लॉक 78.60 मिलीमीटर
बिशनपुरा 76.20 मिलीमीटर
बड़डीहा 70.00 मिलीमीटर
गढ़वा 56.00 मिलीमीटर
सोनुवा 52.20 मिलीमीटर
मसानजोड़ 46.80 मिलीमीटर
भुरकुंडा 45.00 मिलीमीटर
गुदड़ी 27.60 मिलीमीटर
महारो 26.00 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका 25.60 मिलीमीटर
महेशपुर 25.20 मिलीमीटर
चक्रधरपुर 25.00 मिलीमीटर
कुंडहित 23.20 मिलीमीटर
गारू 22.40 मिलीमीटर
हरिहरगंज 22.20 मिलीमीटर
चकुलिया 21.80 मिलीमीटर
जपला 21.40 मिलीमीटर
Source : IMD, Mausam Kendra Ranchi

सबसे ज्यादा 185 मिलीमीटर वर्षा गढ़वा के भवनाथपुर में

दूसरी तरफ, 21 वर्षा केंद्रों की बात करें, तो इन जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश गढ़वा जिले के भवनाथपुर में हुई. यहां 185 मिलीमीटर वर्षा हुई. पलामू के जपला में सबसे कम 21.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इस दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई. इस दौरान अधिकतम या न्यूनतम तापमान में कोई बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला.

Image 60
Weather jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी 4

झारखंड में अक्टूबर में 277 फीसदी अधिक हुई वर्षा

अगर पूरे झारखंड में हुई बारिश की बात करें, तो 1 से 4 अक्टूबर के बीच 58.9 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 15.6 मिलीमीटर से 277 प्रतिशत अधिक है. सिमडेगा और पाकुड़ 2 ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों को रेड जोन में रखा है. साहिबगंज को स्काई जोन में और बाकी सभी 23 जिलों को ब्लू जोन में रखा गया है. ब्लू जोन वाले जिलों में 60 फीसदी या उससे अधिक बारिश हुई है. साहिबगंज में सामान्य वर्षा हुई है.

Weather Jharkhand 2
झारखंड में बारिश के आंकड़े.

Weather Jharkhand: सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि अगले 3 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि होगी. इसके बाद अगले 2 दिन तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें

बोकारो के दुंदीबाग में 6 दुकानों में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

झारखंड की ओर आ रहा लो प्रेशर, गढ़वा, गुमला समेत 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा

प्रेम विवाह का दुखद अंत, दंपती ने पेड़ से लटक कर दे दी जान, गांव में मातम

http://मूसलधार बारिश से पुल-पुलिया ध्वस्त, गोमो में रेल पटरी पर भरा पानी, मैथन डैम के 5 गेट खोले