EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कुछ लोग जननायक की विरासत चुराने में जुटे हैं…, पीएम मोदी बोले- कर्पूरी ठाकुर का सम्मान कोई नहीं छीन सकता


Bihar Politics: दिल्ली के विज्ञान भवन से शनिवार को आयोजित ‘पीएम सेतु योजना’ और आईटीआई दीक्षांत समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि “आजकल कुछ लोग जननायक की भी चोरी करने में लगे हैं.” पीएम ने कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का सम्मान बिहार की जनता ने दिया है और इसे कोई भी छीन नहीं सकता.

बिहार को मिली कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी

पीएम मोदी ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर जी ने समाज के सबसे कमजोर तबके के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया. उन्होंने शिक्षा और समानता को जीवन का मंत्र बनाया. आज बिहार को उनके नाम पर नई कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी मिली है, जो युवाओं को नए अवसर देगी.”

कुछ लोग जननायक पद की चोरी करने में जुटे हैं- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को चौकन्ना रहना चाहिए, क्योंकि “कुछ लोग जननायक पद की भी चोरी करने में जुट गए हैं.” हाल ही में कांग्रेस के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को “जननायक” और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को “जननायक” बताने पर पीएम ने अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा. प्रधानमंत्री ने कहा कि “बिहार की जनता जानती है कि असली जननायक कौन है. कर्पूरी ठाकुर ने जो सम्मान जनता से पाया, उसे कोई हथिया नहीं सकता.”

बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी बोले पीएम मोदी

युवा संवाद के दौरान पीएम मोदी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “दो-ढाई दशक पहले बिहार की हालत बहुत खराब थी. न स्कूल ठीक से चलते थे, न भर्तियां होती थीं. लाखों युवाओं को पढ़ाई के लिए राज्य छोड़ना पड़ता था. राजद के कुशासन में बिहार उस पेड़ की तरह हो गया था जिसकी जड़ें सड़ चुकी थीं. लेकिन नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने उस पेड़ को फिर से जीवित किया.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार में शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार की नई रोशनी फैल रही है. “जो कभी पलायन के लिए मजबूर थे, वे अब अपने राज्य में आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रहे हैं.”

Also Read: पटना में राजनीतिक दलों के साथ इलेक्शन कमीशन की हाई लेवल मीटिंग, इन पार्टियों को नहीं भेजा गया बुलावा