Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर को एक बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से लंबित पताही एयरपोर्ट परियोजना को केंद्र सरकार ने आखिरकार मंजूरी दे दी है. टेंडर और निर्माण को हरी झंडी मिलने के साथ ही जिले में हवाई कनेक्टिविटी के सपने को पंख लग गए हैं. इस घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में खुशी की लहर है, जबकि राजनीतिक हलकों में इसे चुनाव से पहले एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर को मिला बड़ा तोहफा
.लंबे समय से लंबित पताही एयरपोर्ट परियोजना को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है. एयरपोर्ट के टेंडर और निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है, जिससे जिले के विकास और कनेक्टिविटी को नई उड़ान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस घोषणा की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया. चौधरी ने कहा कि यह फैसला मुजफ्फरपुर के विकास को नई दिशा देगा और बिहार के चुनावी माहौल में इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.
टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू, जल्द शुरू होगा निर्माण
निर्माण को स्वीकृति मिलने के बाद पताही एयरपोर्ट पर टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नवनिर्माण के तहत एयरपोर्ट में प्री-फैब स्टील स्ट्रक्चर का काम होगा, जिससे निर्माण तेजी से पूरा किया जा सके. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम पहले ही स्थल का निरीक्षण कर चुकी है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप चुकी है.
निर्माण एजेंसी की टीम जल्द ही साइट पर पहुंचेगी और काम शुरू करेगी. प्रारंभिक चरण में एयरपोर्ट पर रनवे और टर्मिनल की आधारभूत सुविधाओं को आधुनिक मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा.
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
एयरपोर्ट को मंजूरी की खबर मिलते ही मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में उत्साह का माहौल है. लंबे समय से जिस उड़ान सेवा का सपना देखा जा रहा था, वह अब हकीकत में बदलने जा रहा है. प्रधानमंत्री से पूर्णिया की तरह मुजफ्फरपुर से भी विशेष उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी.
स्थानीय व्यापारियों, छात्रों और प्रवासी कामगारों का मानना है कि एयरपोर्ट के शुरू होने से न सिर्फ यात्राओं में आसानी होगी, बल्कि रोजगार और निवेश के नए रास्ते भी खुलेंगे.
केंद्र सरकार में जलशक्ति मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद राजभूषण चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर हमारा वर्षों पुराना प्रयास अब रंग लाया है. उन्होंने कहा, “टेंडर और निर्माण की प्रक्रिया प्रधानमंत्री मोदी की मंजूरी से पूरी हुई है. यह काम दीवाली से पहले होना अपने आप में खास है. अब जिले के लोग जल्द ही उड़ान सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
चौधरी ने इसे मुजफ्फरपुर और उत्तर बिहार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के शुरू होने से पर्यटन, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व संभावनाएं पैदा होंगी.
आर्थिक और राजनीतिक रूप से अहम फैसला
पताही एयरपोर्ट की स्वीकृति न सिर्फ बुनियादी ढांचे के लिहाज से अहम है, बल्कि चुनावी दृष्टिकोण से भी इसका बड़ा असर माना जा रहा है. मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में बीजेपी को इसका राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं, विकास के नजरिए से यह परियोजना उत्तर बिहार के लिए एक नए युग की शुरुआत हो सकती है. क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ने से उद्योग, शिक्षा और पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है.
पताही एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार का यह कदम मुजफ्फरपुर के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है. लंबे इंतजार के बाद अब इस एयरपोर्ट पर उड़ान भरने की तैयारियां तेज हो गई हैं. आने वाले महीनों में जब यहां से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी, तो यह सिर्फ एक यात्रा नहीं होगी—यह मुजफ्फरपुर की नई पहचान की शुरुआत होगी.
Also Read: Diwali-Chhath Special Trains : दिवाली–छठ पर रेलवे का तोहफा, बिहार–यूपी जाने वालों के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें शुरू