Prostitution Racket Busted in Bokaro| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो के रिहायशी कॉलोनी को-ऑपरेटिव में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. एसपी हरविंदर सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने गुरुवार की रात को टीम के साथ आवास नंबर 155 में छापेमारी की. छापेमारी में आवास से किरायेदार शनि कुमार और कोलकाता के खिदिरपुर की रहने वाली निखत परवीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
एसपी को बार-बार मिल रही थी देह व्यापार की शिकायत
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि काफी दिनों से को-ऑपरेटिव कॉलोनी में जिस्मफरोशी के कारोबार की शिकायत मिल रही थी. कई बार सिटी डीएसपी के नेतृत्व में दबिश दी गयी, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ रहे थे. गुरुवार को सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में तुरंत एक टीम का गठन किया गया. टीम ने रात को ही आवास की घेराबंदी की. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आवास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ 2 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.
जिस्मफरोशी के धंधे के लिए किराये पर लिया था मकान
एसपी ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार आवास के किरायेदार शनि कुमार ने ने बताया कि आवास को जिस्मफरोशी के धंधे के लिए ही किराये पर लिया गया था. इसके लिए कोलकाता से लड़कियां बुलायी जाती थीं. स्थानीय कस्टमर को मांग के अनुरूप लड़कियां उपलब्ध करायी जाती थी. निखत परवीन ने बताया कि वह खुद देह व्यापार के रैकेट का हिस्सा है. स्थानीय ग्राहक की मांग के आधार पर कोलकाता से लड़कियां भी बोकारो बुलाती थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Prostitution Racket Busted: छापेमारी दल में शामिल थे ये लोग
पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है. छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सिटी इंस्पेक्टर संदीप कुमार दास, सेक्टर 6 की थाना प्रभारी संगीता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक अमर कुमार यादव, आरक्षी सिद्धेश्वर, चंद्रावती, राजीव, विजय, योगेंद्र, प्रफुल्ल को शामिल किया गया था.
इसे भी पढ़ें
Road Accidents: झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत
ओडिशा के तट से गुजरा डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट
अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC