EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हर सवाल का जवाब जनता अपने वोट से देगी…, केशव प्रसाद मौर्य ने ओवैसी पर भी साधा निशाना


Bihar Election 2025: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के बिहार चुनाव सह प्रभारी बनाए जाने के बाद शुक्रवार को वे पहली बार पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की एटिहासिक जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि “हर सवाल का जवाब जनता अपने वोट से देगी.” उन्होंने ओवैसी के “I Love Modi vs I Love Mohammad” वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2025 के बिहार चुनाव में जनता गठबंधन को फिर से बड़ी जीत दिलाएगी.

मौर्य ने कांग्रेस सांसद उदित राज का भी दिया करारा जवाब

मौर्य ने कांग्रेस सांसद उदित राज द्वारा आरएसएस को आतंकी संगठन कहे जाने और गांधी के हथियारों का महिमामंडन करने पर कहा कि यह सब अनर्गल प्रलाप है और जनता इसका करारा जवाब देगी. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वे विदेशों में जाकर देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हैं, जबकि भारत में लोकतंत्र सबसे मजबूत है और मोदी सरकार लगातार तीसरी बार केंद्र चला रही है.

जनता गाली का जवाब गाली से नहीं देगी- केशव प्रसाद मौर्य

उद्धव ठाकरे के “पीएम मोदी सबसे बेशर्म” बयान पर मौर्य ने कहा कि “गली का जवाब गली से नहीं, जनता अपने वोट से देती है. ” उन्होंने महाराष्ट्र और बिहार के उदाहरण देते हुए कहा कि कमल का बटन दबाकर जनता ने भाजपा को विजय दिलाई है और यही विपक्ष के लिए सबसे बड़ा उत्तर है.

मौर्य बोले- जनता के बीच रहना है और जनता का आशीर्वाद लेना है

धार्मिक स्थलों और संभल में की गई कार्रवाई पर ओवैसी के आरोपों को खारिज करते हुए मौर्य ने कहा कि केवल अवैध निर्माण पर ही कार्रवाई होती है, और समझदार लोग खुद पहले से व्यवस्था कर लेते हैं. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य को बिहार चुनाव भाजपा सह प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों को जनता के बीच रहना है और जनता का आशीर्वाद लेना है.

Also Read: चुनावी शोर के बीच महिलाओं के खाते में 10-10 हजार भेजती रहेगी सरकार, सीएम नीतीश ने बताई तारीखें