EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नवरात्र और दशहरा बीते, फिर भी NDA-महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात! जानें अब कब हो सकता है ऐलान


Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज हो रही है. लेकिन सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक फाइनल नहीं हो पाया है. नवरात्र और दशहरा के मौके पर ऐलान की जो तारीखें तय की गई थीं, वो निकल चुकी हैं, मगर अभी तक कोई ठोस समझौता सामने नहीं आया.

चिराग पासवान ने कहा था नवरात्र में होगा सीट बंटवारे का ऐलान

एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया था कि नवरात्र में सीट बंटवारे का ऐलान होगा. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे पर कार्यकर्ताओं से कहा था कि दशहरे के बाद एनडीए में सीटें तय होंगी. लेकिन दोनों ही दावे सियासी कैलेंडर तक सीमित रह गए. एनडीए में भाजपा और जदयू के साथ-साथ चिराग पासवान की एलजेपी-आर, जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.

मुकेश सहनी ने कही थी 15 सितंबर तक सीट बंटवारे की बात

इसी तरह विपक्षी महागठबंधन में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पहले 15 सितंबर तक सीट बंटवारे की बात कही थी, फिर 2 अक्टूबर (दशहरा) की तारीख तय की, लेकिन वादा पूरा नहीं हो सका. महागठबंधन यानी इंडिया अलायंस में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, माले समेत कई दल शामिल हैं. कुछ सीटें रालोजपा और झामुमो को भी मिलने की चर्चा है. वहीं, AIMIM की गठबंधन में शामिल होने की पेशकश को तेजस्वी यादव ने ठुकरा दिया था.

मुख्य चुनाव आयुक्त 4 और 5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर

उधर, निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 और 5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे और चुनावी व्यवस्था का अंतिम जायजा लेंगे. इसके बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम का औपचारिक ऐलान हो सकता है. ऐसे में एनडीए और महागठबंधन दोनों पर दबाव है कि वे जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर फैसला करें, ताकि उम्मीदवारों के चयन और प्रचार रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके.

Also Read: चुनावी शोर के बीच महिलाओं के खाते में 10-10 हजार भेजती रहेगी सरकार, सीएम नीतीश ने बताई तारीखें