Tragic End of Love Story| मोहनपुर (देवघर), श्रवण मंडल : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं से पूरा गांव सहम गया. गम में डूब गया. गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल और झाड़ी से घिरे नवनिर्मित सिंचाई कूप में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. इसकी सूचना तुरंत मोहनपुर थाने को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की.
8 दिन से लापता था सनोज यादव
मृतक की पहचान तेलभंगा बुढ़ियारी गांव के सनोज यादव (28) के रूप में हुई है. वह 8 दिन से लापता था. परिजनों ने बताया कि सनोज का किसी से कोई विवाद नहीं था. अचानक उसका गायब हो जाना और फिर इस हाल में शव का मिलना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है. परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
Tragic End of Love Story: शव से आ रही थी दुर्गंध
कुआं से निकले शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को खाट के सहारे कंधे पर लादकर वाहन तक पहुंचाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
युवक का शव मिलने के कुछ देर बाद महिला ने की आत्महत्या
इसी के कुछ देर बाद इसी गांव में दूसरी सनसनीखेज घटना घट गयी. लगभग 28 साल की महिला विमली देवी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC
पुलिस को प्रेम-प्रसंग की आशंका, मामले की जांच में जुटी
प्रारंभिक जांच में पुलिस को संकेत मिल रहे हैं कि दोनों घटनाओं के पीछे प्रेम-प्रसंग की कड़ी जुड़ी हो सकती है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है और घटनाओं से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना के बाद दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, दशहरा के दिन 2 परिवारों के चिराग बुझे, चरही-घाटो मुख्य मार्ग घंटों जाम
रांची में धू-धू कर जला रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, हेमंत सोरेन बोले- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ‘विजयादशमी’
धनबाद रेलवे स्टेशन के पास स्लीपर का ढेर ढहा, सेल्फी ले रहे छात्र की मौत, एक घायल
झारखंड में 24 घंटे में हुई 401 फीसदी अधिक वर्षा, राजदाह में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश