रांची में धू-धू कर जला रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, हेमंत सोरेन बोले- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘विजयादशमी’
Ravan Dahan Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में विजयदशमी के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले धू-धू कर जले. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में रावण दहन किया. मोरहाबादी में जैसे ही रिमोट का बटन दबाया, रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद जल जल उठे. पुतलों को जलाये जाने से पहले मोरहाबादी मैदान में जमकर आतिशबाजी हुई. आयोजन पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी एवं श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा द्वारा आयोजित भव्य दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रम में हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आये – हेमंत सोरेन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘विजयादशमी’ आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाये. उन्होंने समस्त राज्यवासियों को दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने दशहरा पर समस्त राज्यवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी. कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाला यह त्योहार समाज को सदा सही दिशा दिखाता है.
‘विजयादशमी’ बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की विजय का है प्रतीक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज दशहरा का अंतिम पड़ाव है और खराब मौसम होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए हैं. यह हमारी संस्कृति और परंपरा के प्रति लोगों के गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. इस सामाजिक समरसता के लिए आप सभी को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड की जनता राज्य को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचायेगी – सीएम
राज्य सरकार हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने और इसे जीवंत बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व समाज में बुराई पर अच्छाई की, अन्याय पर न्याय की और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है. उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड की जनता आपसी भाईचारे और सामंजस्य के साथ मिलकर राज्य को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचायेगी.
Ravan Dahan Ranchi: संजय सेठ समेत ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर केंदीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, झारखंड सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री विनोद पांडे, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, चेयरमैन कुणाल अजमानी, पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार साहू, नरेंद्र प्रसाद साहू, पंचानंद कुमार, कंचन साहू और रवि साहू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें
अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC
जयंती पर याद किये गये गांधी और शास्त्री, झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी की झारखंड यात्रा के 100 साल, विद्यार्थी के चरित्र निर्माण में आज भी प्रासंगिक ‘सत्य के प्रयोग’
झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, दुमका जिले में उफनते नाले में बही 50 साल की महिला
