कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड स्थित कोसी गंगा के संगम तट पर गुरुवार को छोटी नाव (डेंगी) तेज हवा में नदी में डुब गई. नाव पर सवार पांच किसानों में तीन तैर कर बाहर निकले. जबकि दो किसान नदी में लापता हैं. नदी में लापता किसानों का नाविकों व गोताखोरों की सहायता से खोज जारी था. किसान पत्थल टोला से डैंगी पर सवार होकर गंगा पार दियारा खेसारी फसल की बुआई करने जा रहे थे. बताया गया कि दियारा के तट के करीब पहुंच कर तेज हवा से नाव पलटी खा गया.
तीन किसान नदी से तैर कर बाहर निकले
नदी में लापता किसानों में कुरसेला थाना क्षेत्र के संतलाल सहनी (70) खेरिया सहनी टोला, फुलेश्वर मंडल (65) खेरिया निवासी शामिल हैं. किसान इंदल मंडल, वकील चौधरी व अन्य एक किसान नदी के उफनती धारा से तैर कर बाहर निकल आये.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसानों की खोज जारी
घटना को लेकर खेरिया घाट पर लोगों की भीड़ जुट गयी. माना जा रहा है कि नदी के तेज बहाव में लापता दोनों किसान तैर कर गंगा में दूर बह गये है. खैरिया घाट पर मौजूद राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार ने बताया कि लापता किसान के बरामदगी के लिये नावों व गोताखोर के सहयोग से तलाश किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक लापता किसान बरामद नहीं हो सके थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar: राहुल गांधी के लिए तेज प्रताप ने कही बड़ी बात, इशारों में समझ पर उठाया सवाल!
The post कटिहार: दशहरे की खुशियां मातम में बदली, गंगा नदी में पलटी नाव, 5 लोग डूबे, 2 लापता appeared first on Prabhat Khabar.