Bihar News: बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के उस बयान पर सहमति जतायी है, जिसमें कांग्रेस नेता ने मनमोहन सिंह सरकार को कमजोर बताया है. बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “देखिए, चिदंबरम साहब ने जो बयान दिया है, वह बहुत देर से दिया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार कमजोर थी, उसमें इच्छाशक्ति का अभाव था, और वह इच्छाशक्ति इसलिए नहीं थी, क्योंकि कांग्रेस पाकिस्तान को वोट बैंक का टूल मानती है.”
उदित राज के बयान पर किया पलटवार
पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा आरएसएस को आतंकी संगठन कहने पर कहा, “देखिए, जिस पार्टी के नेता राहुल गांधी हों और जो अर्बन नक्सल की तरह व्यवहार करें, तो स्वाभाविक है कि कांग्रेस के लोग भी उसी तरह की बात करेंगे.” गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जैसे लोग केवल गाली देते हैं. संघ का स्वयंसेवक बनने के लिए सात जन्म चाहिए. संघ हर एक आपदा के समय देश के लिए काम करता है.
स्थापना दिवस पर दी बधाई
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “बेगूसराय के सांसद होने के नाते, आज बेगूसराय का स्थापना दिवस है, इस अवसर पर मैं बेगूसराय वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. आज विकास के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है, इसके लिए भी मैं शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष भी आज पूर्ण हो रहा है. यह विश्व में एक ऐसी संस्था है जो रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्य करती है.
Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा