Patana Ravan Dahan : 2 अक्टूबर को पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान एक बार फिर रावण-दहन का गवाह बनेगा. दशहरा की परंपरा निभाने यहां लाखों की भीड़ जुटने वाली है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक के मोर्चे पर पुख्ता तैयारी की है. सड़क पर उतरने से पहले अगर आप प्लान नहीं समझेंगे, तो शहर की गलियों और चौराहों पर घंटों भटकना तय है.
सुबह 11 बजे से बदलेगा ट्रैफिक
ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने साफ कहा है कि गांधी मैदान और उसके आसपास की सड़कों पर बुधवार सुबह 11 बजे से ही विशेष व्यवस्था लागू हो जाएगी. इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस, आपातकालीन गाड़ियां और पासधारक वाहन ही मैदान के करीब आ सकेंगे. आम वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से घुमाकर भेजा जाएगा.
भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा. डाकबंगला से जेपी गोलंबर तक का रास्ता सिर्फ वीआईपी वाहनों के लिए रहेगा. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड पर प्रवेश वर्जित होगा.
गांधी मैदान के चारों ओर पार्किंग और परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़, आईएमए हॉल, ट्विन टावर और होटल मौर्या से गांधी मैदान की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा.
वैकल्पिक मार्गों से निकलेगी गाड़ियां
पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए आने वाले वाहन गांधी चौक से भिखना पहाड़ी, मछुआटोली और नाला रोड होते हुए सीडीए बिल्डिंग से पटना जंक्शन की ओर जाएंगे. दानापुर से गांधी मैदान आने वाली गाड़ियां राजापुर पुल से बायीं ओर मोड़कर बोरिंग रोड चौराहा की तरफ भेजी जाएंगी. वहीं, जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले वाहन भट्टाचार्य मोड़ और गोरियाटोली होकर निकलेंगे.
पासधारक वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति होगी. इसके लिए एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, ज्ञान भवन, एसबीआई परिसर, जेपी गंगा पथ, मौर्यालोक, वीरचंद पटेल पथ सर्विस लेन और हार्डिंग रोड को तय किया गया है.
सुरक्षा और मेडिकल अलर्ट
गांधी मैदान के सभी बड़े गेट्स पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे. जीवन रक्षक दवाएं और एम्बुलेंस पहले से तैनात कर दी गई हैं. पास के बड़े अस्पताल—तारा हॉस्पिटल और रूबन हॉस्पिटल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
दर्शकों का प्रवेश गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से कराया जाएगा. सुरक्षा के लिए 49 जगहों पर 103 दंडाधिकारी और पुलिस अफसर तैनात होंगे. 128 सीसीटीवी कैमरों और 10 वॉच टावरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
रावण-वध की परंपरा और नजारा
पिछले 70 वर्षों से दशहरा कमेटी ट्रस्ट इस आयोजन को करा रहा है. इस बार आगरा की टीम 80 फीट ऊंचे रावण, 75 फीट मेघनाथ और 70 फीट कुंभकरण के पुतले तैयार कर रही है. नागा बाबा ठाकुरबाड़ी से भगवान राम की शोभायात्रा निकलेगी, जो गांधी मैदान पहुंचकर रावण वध करेगी और फिर सीता माता संग वापसी होगी.
जिलाधिकारी त्यागराजन ने मैदान का निरीक्षण कर भवन निर्माण विभाग को गड्ढों की भराई और समतलीकरण का आदेश दिया. पंडाल, मंच और बैरिकेडिंग की मजबूती जांची गई. प्रशासन ने साफ किया कि ट्रैफिक, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी, जिसमें एसडीआरएफ भी शामिल होगी.
प्रशासन ने दर्शकों से अपील की है कि छोटे बच्चों की जेब में घर का पता, पिता का नाम और मोबाइल नंबर जरूर डाल दें, ताकि भीड़ में खो जाने की स्थिति में उन्हें तुरंत ढूंढा जा सके.
Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: आसमान से आफत, पटना-भागलपुर में झमाझम; शेखपुरा में गिरी बिजली, 2 अक्टूबर से और बड़ा खतरा