Bihar Crime News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान दो जगहों पर हुई चाकूबाजी की घटना में 1 आदमी की मौत हो गई है. वहीं, दरौली में पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए. पहली घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब जिले के नगर थाना क्षेत्र में सुबह एक बंद पड़े सुगर मील परिसर से अधेड़ का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव निवासी स्व. नईम साईं के 50 वर्षीय पुत्र खुसरूद्दीन के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
चरवाहे का काम करता था मृतक
परिजनों के अनुसार, खुसरूद्दीन शहर में रहकर मवेशियों के चरवाहे का कार्य करते थे. वह प्रतिदिन रात करीब 8 से 9 बजे तक घर लौट जाया करते थे. मंगलवार की रात वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और देर रात तक उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बंद पड़े सुगर मील में एक शव पड़ा हुआ है. परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक खुसरूद्दीन ही थे.
मृतक के शरीर पर मिले घाव के निशान
घटनास्थल से खुसरूद्दीन का सब्जी का थैला भी बरामद हुआ है, जिससे स्पष्ट होता है कि वह घर लौटते वक्त ही हमलावरों के निशाने पर आ गए. मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि खुसरूद्दीन का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह बेहद साधारण जीवन जीते थे. ऐसे में उनकी हत्या क्यों और किसने की, यह सवाल बना हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
नगर थाना प्रभारी राजू ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए जा सकें. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या किस कारण हुई है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
चाकूबाजी में पिता-पुत्र समेत तीन घायल
वहीं, दूसरी घटना जिले के दरौली थाना क्षेत्र की है. यहां मंगलवार की देर रात कन्हौली गांव में घर के बाहर मेला के दौरान पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए तीनों को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घायल व्यक्तियों की पहचान कन्हौली निवासी शैलेश कुमार सिंह, उनके पुत्र उत्सव सिंह तथा राजवर्धन सिंह के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि देर रात शैलेश सिंह अपने घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान मेला देखने जा रहे लोगों की आवाजाही लगी हुई थी. अचानक एक व्यक्ति वहां पहुंचा और बिना किसी बात के उन पर चाकू से हमला कर दिया. शोर मचाने पर उनका पुत्र उत्सव और गांव के ही राजवर्धन मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे. तभी हमलावर ने उन दोनों पर भी चाकू से वार कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. दरौली थाना प्रभारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली है कि तीन लोगों को चाकू मारा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जैसे ही आवेदन मिलेगा, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी को दी “सीने में गोली मारने” की धमकी, कांग्रेस ने दर्ज कराया FIR