EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

bhagalpur news शराब पीने के दौरान अजय कुएं में गिरा था


नाथनगर में युवक की मौत का मामला

मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भीमकित्ता निवासी अजय यादव की लाश सोमवार को महमदपुर स्थित कुएं से मिली थी. अजय के भाई राजकुमार ने गोतिया पर हत्या का आरोप लगाया है. अजय शराब पीने के दौरान कुएं में गिर गया था, यह खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें कुएं के पास अजय तीन लोगों के बैठकर नशा कर रहा था. अचानक अजय उठा और सीधे नशे की हालत में कुएं में गिर गया. इसके बा तीन बचे व्यक्ति में से एक व्यक्ति सीधे उठकर वहां से निकल गया. अन्य दो युवक ने उठ कर कुएं के अंदर दो मिनट तक झांका. उसके बाद वे दोनों भी मौके से फरार हो गये. तीनों ने न तो अजय को बचाने की कोशिश की और न ही किसी से बचाने के लिए मदद मांगी. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अजय के साथियों ने उसे क्यों नहीं बचाया. उधर मंगलवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों व थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना को लेकर मृतक अजय यादव के छोटे भाई राजकुमार यादव ने अपने ही गोतिया परिवार के आठ लोगों पर जमीन विवाद में हुई हत्या का मुकदमा थाने में दर्ज कराया है. नामजद लोगों में अक्षय कुमार, बिट्टू कुमार यादव, राकेश कुमार, शंभू कुमार, रामजी यादव, अमिताभ कुमार, अमर प्रसाद यादव, सन्नी कुमार शामिल है. सिटी एसपी ने थानाध्यक्ष को उन तीनों व्यक्तियों को चिन्हित कर पूरी घटना के पीछे का सच सामने लाने का निर्देश दिया है. एसपी सीटी शुभांक मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नशे की हालत में अजय कुएं में गिरा है. वास्तविकता जांच के लिए हर पहलू पर एसएचओ को जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है. अजय के साथ बैठे तीनों लोगों को जल्द चिन्हित कर घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है