EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Madhubani : दुर्गोत्सव की धूम, मां महागौरी की पूजा-अर्चना



घोघरडीहा . नवरात्र पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में श्रद्धालुओं ने माता रानी की विशेष पूजन कर क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. प्रखंड के बेलहा-बथनाहा जीरो प्वाइंट, डेढ़ नवदुर्गा मंदिर, पुरानी दुर्गा मंदिर, घोघरडीहा नवदुर्गा मंदिर, परसा बसुआरी, गाड़ाटोल, रतौली, चिकना, निघमा, बनरझूला और हटनी दुर्गा मंदिर सहित अनेक स्थानों पर धूमधाम से दुर्गापूजा और मेला का आयोजन किया जा रहा है. पूजा समितियों की ओर से जगह-जगह आकर्षक पंडाल और भव्य प्रतिमा स्थापित की गई हैं. शाम होते ही रंग-बिरंगी रोशनी से सजे पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. बीडीओ धीरेद्र कुमार धीरज ने विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani : दुर्गोत्सव की धूम, मां महागौरी की पूजा-अर्चना appeared first on Prabhat Khabar.