EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रांची में अनियंत्रित टैंकर रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे खेत में गिरा, मची पेट्रोल की लूट


Patrol Loot in Ranchi| नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर विकास रिंग रोड के करकट्टा में एक पेट्रोल टैंकर (एमएच46बीएफ2348) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए पुल के नीचे खेत में पलट गया. किसी तरह चालक केबिन से सुरक्षित निकला. दुर्घटना की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे यात्री और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते वहां पेट्रोल की लूट मच गयी.

डिब्बा, बाल्टी, गैलन, जार लेकर पेट्रोल लूटने पहुंचे लोग

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने देखा कि टैंकर से पेट्रोल गिर रहा है. इसके बाद सभी डिब्बा, बोतल लेकर आये और उसमें पेट्रोल भरने लगे. सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. फिर क्या था, देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण डिब्बा, बाल्टी, गैलन, जार व अन्य सामान लेकर पेट्रोल लूटने पहुंच गये. पेट्रोल भरने की होड़ मच गयी.

खेत में पलटा रिलायंस का पेट्रोल टैंकर. पास में पड़ा पेट्रोल से भरा गैलन. फोटो : प्रभात खबर

Patrol Loot in Ranchi: हल्दिया से रामगढ़ जा रहा था टैंकर

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया. संभावित दुर्घटना को देखते हुए सभी ग्रामीणों को टैंकर से दूर किया. देर शाम तक टैंकर से पेट्रोल गिरता रहा. टैंकर के चालक सुधीर कुमार (गया (बिहार) निवासी) ने बताया कि बंगाल के हल्दिया से टैंकर में रिलायंस का 24 हजार लीटर पेट्रोल लेकर रामगढ़ जा रहा था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक जानवर को बचाते समय अनियंत्रित हुआ टैंकर

टैंकर की स्पीड 45-50 किलोमीटर प्रति घंटे थी. रिंग रोड पर अचानक जानवर आ गया, जिसे बचाने के दौरान टैंकर अनियंत्रित हो गया. फिर रेलिंग से टकराने के बाद पुल से नीचे खेत में पलट गया. उसे लगा की अब नहीं बचेगा, लेकिन किसी तरह केबिन से निकलकर बाहर आया और कंपनी को घटना की जानकारी दी.

Patrol Loot In Ranchi Namkum 1
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया टैंकर का केबिन. फोटो : प्रभात खबर

10 घंटे बाद 4 हाइड्रा की मदद से टैंकर को हटाया गया

सुबह 8 बजे टैंकर पलटने के 10 घंटे बाद शाम 6 बजे काफी मशक्कत के बाद 4 हाइड्रा की मदद से टैंकर को बाहर निकाला गया. पुलिस और अग्निशमन की टीम सुबह से ही घटनास्थल पर तैनात रही. अन्य वाहनों को सड़क के दूसरी ओर से भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गीली खेत और नाली के समीप टैंकर के पलटने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. सड़क पर दुर्घटना होती, तो भयावह आग लग सकती थी.

इसे भी पढ़ें

रिटायर हुईं अलका तिवारी, अविनाश कुमार बने झारखंड के नये मुख्य सचिव, पदभार संभाला

झारखंड के भद्रकाली मंदिर में अष्टमी को चमके तलवार और खड्ग, 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दी बलि

साइबर क्राइम के गढ़ में मकान बेचने के नाम पर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से धोखाधड़ी, 6 गिरफ्तार

सारंडा सैंक्चुअरी बनेगा या नहीं, ग्रामीणों की राय जानने पहुंचा झारखंड के मंत्रियों का समूह