EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार सरकार के मंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, आरोपी लुधियाना से गिरफ्तार 


बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक पोस्ट भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी संदीप पासवान के रूप में हुई है. उसे पंजाब के लुधियाना से विशेष टीम ने दबोचा.

मंत्री के PA ने दर्ज कराई थी शिकायत 

मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि यह मामला 22 सितंबर का है. मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक संदेश प्राप्त हुआ था. इस संबंध में मंत्री के सचिव मोहन कुमार सिंह के आवेदन पर अमरपुर थाने में आईटी एक्ट की धारा 66, 67 तथा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. 

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बांका पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की. जांच में आरोपी की पहचान संदीप पासवान, पिता–चितन पासवान, निवासी सलेमपुर, अमरपुर, जिला बांका के रूप में हुई. मोबाइल लोकेशन पंजाब के लुधियाना में ट्रेस की गई. इसके बाद एक विशेष टीम तुरंत रवाना हुई और आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी को गिरफ्तार करने लुधियाना गई थी बिहार पुलिस 

आरोपी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल मतदाता सूची, इस लिंक पर जाकर देखें अपना नाम