Table of Contents
Durga Ashtami in Bhadrakali Mandir| इटखोरी (चतरा), विजय कुमार शर्मा : झारखंड के प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की साधना हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में महाष्टमी के दिन निर्धारित समय पर कूष्मांडा संधि बलि दी गयी. एक साथ लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में संधि बलि दी. संधि बलि के लिए निर्धारित समय 1:45 बजे सभी श्रद्धालुओं ने तलवार और खड्ग से भुआ समेत अन्य फलों की बलि देनी शुरू कर दी. उस समय मंदिर परिसर का माहौल रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
Durga Ashtami in Bhadrakali Mandir: संधि बलि के बाद हुई महाआरती
संधि बलि में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता टुन्नी सिंह प्रबंधन और ट्रस्ट के सदस्यों समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. उसके बाद महाआरती हुई. महाआरती में भी हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
अंचल अधिकारी ने पति के साथ की पूजा
अंचल अधिकारी सविता सिंह अपने पति के साथ पूजा में शामिल हुईं. मां भद्रकाली मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर परिसर मां भद्रकाली के जयकारे से गूंजता रहा. संधि बलि के बाद माता को भोग लगाया गया. उसके बाद उपवास तोड़ाया गया. श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में भी संधि बलि दी गयी. इस मौके पर सभी पूजा पंडालों में भीड़ देखी गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शारदीय नवरात्र के लिए की गयी मां भद्रकाली मंदिर की आकर्षक सज्जा
शारदीय नवरात्र के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. इस मौके पर दीप उत्सव भी मनाया गया. स्थानीय युवाओं के एक हजार दीये जलाकर पूरे परिसर को दीपों की रोशनी से जगमग कर दिया. मां भद्रकाली का विशेष शृंगार किया गया. संध्या महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. झारखंड के अलावा बिहार से भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आये हैं.

इसे भी पढ़ें
साइबर क्राइम के गढ़ में मकान बेचने के नाम पर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से धोखाधड़ी, 6 गिरफ्तार
विशाखापत्तनम के बाद अब गुजरात में फंसे 13 प्रवासी श्रमिक, वापसी के प्रयास में जुटी झारखंड सरकार
बातचीत से इनकार पर बौखलाये माओवादियों का हल्ला-बोल, झारखंड समेत पांच राज्यों में इस दिन बुलाया बंद
घाटशिला उपचुनाव 2025 के लिए वोटर लिस्ट जारी, 27 दिन में जुड़े 4,456 नये मतदाता, बोले के रवि कुमार
The post झारखंड के भद्रकाली मंदिर में अष्टमी को चमके तलवार और खड्ग, 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दी बलि appeared first on Prabhat Khabar.