EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चुनावी शोर के बीच महिलाओं के खाते में 10-10 हजार भेजती रहेगी सरकार, सीएम नीतीश ने बताई तारीखें


Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला रोजगार योजना का लाभ चुनावी प्रक्रिया पर असर डाले बिना लगातार मिलता रहेगा. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दिसंबर 2025 तक लाभार्थियों के खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजने का सिलसिला जारी रहेगा.

पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने 75 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए थे रुपए

बीते 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से 75 लाख महिलाओं के खातों में 7500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. इसी मंच से मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि 3 अक्टूबर को भी अन्य महिलाओं के खातों में राशि भेजी जाएगी. अब सरकार ने तय कर दिया है कि यह प्रक्रिया चुनावी अवधि में भी बाधित नहीं होगी.

2 लाख रुपये तक की मिलेगी अतिरिक्त आर्थिक मदद

नीतीश सरकार की योजना के तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए शुरुआती सहायता दी जा रही है. पहली किस्त में 10,000 रुपये सीधे डीबीटी के जरिए मिलते हैं, जबकि छह महीने बाद आकलन कर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जाएगी.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी है

अगस्त के अंत में योजना की घोषणा के बाद से ही लाखों महिलाओं ने इसमें आवेदन किया है. अब तक 75 लाख महिलाओं के खाते में राशि पहुंच चुकी है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी जारी है. नई जुड़ने वाली महिलाओं को भी अगली किस्तों में 10-10 हजार रुपये मिलेंगे.

राशि ट्रांसफर करने की तारीखें घोषित

सरकार ने राशि ट्रांसफर करने की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. अक्टूबर में 3, 6, 17, 24 और 31 तारीख को खाते में जाएंगे पैसे. नवंबर में 7, 14, 21, 28 को और दिसंबर में 5, 12, 19 और 26 को लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा जाएगा.

Also Read: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाकात, विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद