New Bus Stand Bihar: बिहार के मुंगेर जिला को नया बस स्टैंड मिलने वाला है. यह बस स्टैंड पूरी तरह से मॉडर्न होगा. जिले के तारापुर में इस बस स्टैंड के बनने से लोगों को खास सुविधाएं मिल सकेगी. बिहार सरकार की तरफ से सार्वजनिक परिवहन में सुधार को लेकर यह निर्णय लिया गया है. इस बस स्टैंड के बनने से लोगों को सुरक्षित और बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी.
बस स्टैंड के निर्माण में लागत
इस बस स्टैंड को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बनने से परिवहन सुविधाओं में बड़ा बदलाव हो सकेगा. इस मॉडर्न बस स्टैंड के निर्माण में करीब 6.77 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से मॉडर्न बस स्टैंड का निर्माण होगा. इसके निर्माण की जिम्मेदारी बुडको को सौंपी गई है.
क्या बोलें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी?
इसे लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को मजबूत करने के लिए लगातार नीतीश कुमार वाली एनडीए सरकार काम कर रही है. परिवहन विभाग बसों के मॉडर्नाइजेशन, पिंक बस सेवा और युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की मदद के जरिये ग्रामीण इलाकों में लोगों को गाड़ी खरीदने में मदद करता है.
हाल ही में बसों के किराये में भी दी थी छूट
डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए हाल ही में बसों के किराये में छूट दी गई थी. इसके लिए 24 करोड़ 06 लाख रुपये मंजूर भी किये गए थे. ऐसे में अब तारापुर में मॉडर्न बस स्टैंड के बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी हाई लेवल वाली सुविधा मिल सकेगी. इतना ही नहीं इस परियोजना से रोजगार के अवसर बढ़ सकेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो सकेगी. यह बस स्टैंड तारापुर के लोगों के लिए भी बेहद खास मानी जा रही है.
Also Read: Durga Puja Bihar: 2 अक्टूबर के दिन पटना के गांधी मैदान में ऐसी होगी व्यवस्था, जानिए किस गेट से मिलेगी एंट्री