Coal India New Chairman: बेरमो (बोकारो) राकेश वर्मा-कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एनसीएल के सीएमडी बी साईराम का चयन कोल इंडिया के नए चेयरमैन पद के लिए किया गया है. शनिवार को कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए पीईएसबी द्वारा लिए गए इंटरव्यू में बी साईराम का चयन किया गया. इंटरव्यू में सीसीएल के सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह के अलावा कोल इंडिया के निदेशक मार्केटिंग मुकेश चौधरी, एमइसीएल के सीएमडी इंद्रदेव नारायण और एनसीएल के सीएमडी बी साईं राम शामिल हुए थे.
इंटरव्यू में शामिल हुए थे 11 अफसर
इंटरव्यू के लिए 11 अधिकारियों को बुलाया गया था. इसमें नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के निदेशक उत्पादन पंकज कुमार शर्मा, एनएमडीसी के निदेशक विनय कुमार, इंडियन ऑयल के निदेशक वित्त अनुज जैन, पावर फाइनांस कॉरपोरेशन के हेमंत कुमार दास, इनकम टैक्स अफसर आलोक सिंह तथा रेलवे के डॉ पुडी हरिप्रसाद शामिल हुए. वर्तमान चेयरमैन पीएम प्रसाद 31 अक्टूबर 2025 को रिटायर हो जायेंगे.
ये भी पढ़ें: आपकी गाड़ी का हुआ है चालान तो ऐसे चुटकी में निबट जाएगा मामला, बस करना है ये काम
सीसीएल में डीटी (पीएंडपी) रह चुके हैं बी साईराम
26 अक्टूबर 2022 को बी साईराम ने सीसीएल में निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाला था. बी साईराम एनआईटी रायपुर से स्नातक खनन इंजीनियर हैं. उनके पास कोयला क्षेत्र में 33 साल का अनुभव है और उन्होंने खदान संचालन, योजना, लॉजिस्टिक्स और नियामक अभ्यास में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है. सीसीएल में डीटी (पीएंडपी) का पदभार संभालने से पहले बी साईराम कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के पद पर भी कार्यरत थे. एनसीएल के पूर्व सीएमडी भोला सिंह के 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत होने के बाद एनसीएल के नये सीएमडी पद के लिए बी साईराम का चयन किया गया था. 2 नवंबर 2023 को पीईएसबी दारा लिए गए इंटरव्यू में एनसीएल के सीएमडी पद पर बी साईराम का चयन किया गया था.
ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन के खिलाफ सड़क पर उतरे आदिवासी, रांची के अनगड़ा में किया विरोध प्रदर्शन