Bihar Teacher Exam: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पटना में शिक्षकों की भर्ती को लेकर प्रदर्शन कर छात्रों पर महत्वपूर्ण बयान दिया. सुनील कुमार ने कहा कि BPSC द्वारा TRE-4 परीक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाना फिलहाल संभव नहीं है. मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में अब तक लगभग 2 लाख 50 हजार शिक्षक और हेडमास्टरों की नियुक्ति हो चुकी है.
CM नीतीश कुमार की शिक्षा नीति का असर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी दृष्टिकोण के तहत शिक्षकों की बहाली और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी जोर दिया कि शिक्षकों की नियुक्तियों का सीधा लाभ छात्रों के भविष्य को मिलेगा और आने वाले समय में इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.
नौकरी के अवसर लगातार बढ़ेंगे
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 10 लाख नौकरियां दी हैं. आगे भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और शिक्षा विभाग युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय लेगा.
शिक्षा मंत्री ने BPSC TRE 4 और TRE 5 पर क्या कहा
मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग के बावजूद फिलहाल जितनी सीटों पर भर्ती संभव है, उतनी ही सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद TRE-5 परीक्षा आयोजित की जाएगी. मंत्री ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे जल्दबाजी न करें और धैर्य बनाए रखें, क्योंकि सभी योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा.
अभ्यर्थियों का प्रदर्शन और मांग
पटना में बीते दिन 19 सितम्बर को BPSC अभ्यर्थियों ने पटना में TRE-4 परीक्षा की सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया था. अभ्यर्थियों की मांग थी कि 26 हजार की बजाय 1.20 लाख सीटें उपलब्ध कराई जाए.
Also Read: नालंदा में यूपी पुलिस सिपाही पर बदमाशों ने किया हमला, जिम जाते समय मारी गोली