Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से झारखंड में बरसेंगे बादल, दुर्गा पूजा में बारिश डाल सकती है खलल
Jharkhand Weather: रांची-बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर 2025 को निम्न दबाव वाला क्षेत्र (लो प्रेशर) बनने की संभावना है. इससे दुर्गा पूजा में बारिश खलल डाल सकती है. हालांकि, अब तक इसकी दिशा पुरी और भुवनेश्वर की तरफ है, जिसकी नमी से झारखंड पर भी इसका असर पड़ने की पूरी संभावना है. इससे राज्य के कई इलाकों में 26 से 29 सितंबर 2025 तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
22 सितंबर के बाद तापमान में आ सकती है गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 25 सितंबर 2025 को बन रहे निम्न दबाव की गहराई का अंदाजा एक-दो दिनों के बाद ही मिल सकता है. 25 सितंबर 2025 तक झारखंड में कहीं-कहीं कुछ देर के लिए वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में बादल छाये रहेंगे और एक या दो बार हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बारिश नहीं होने और बादल रहने के कारण गर्मी व उमस लग सकती है, लेकिन 22 सितंबर 2025 के बाद से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: कुड़मी आंदोलन: रांची के इन 4 रेलवे स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा, इन पर है प्रतिबंध
झारखंड में एक जून से 30 सितंबर तक है मानसून की अवधि
झारखंड में सामान्यत: एक जून से 30 सितंबर तक ही मानसून की अवधि मानी गयी है. झारखंड में एक जून से 19 सितंबर तक 1128.1 मिमी बारिश हो गयी है. वहीं सामान्य वर्षापात 950.9 मिमी ही रहा है यानी अब तक 19 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. एक सितंबर से 19 सितंबर तक 117.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 152.1 मिमी बारिश का है. यानी 23 प्रतिशत बारिश कम हो गयी है. रांची में एक जून से अब तक 1423 मिमी बारिश हो गयी है यानी यहां सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. राज्य में अभी भी देवघर में 13%, गढ़वा में 06%, गोड्डा में 10%, हजारीबाग में 02%,पाकुड़ में 26% और सिमडेगा में 01% कम बारिश हुई है.
देवघर में सबसे अधिक 40.5 मिमी बारिश
देवघर में शुक्रवार को सबसे अधिक 40.5 मिमी बारिश हुई. वहीं मेदिनीनगर में 13.6 मिमी व बोकारो में 1.4 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में मेदिनीनगर में 40.8 मिमी बारिश हुई. बीएयू मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटे में कांके में 80.4 मिमी बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: रिम्स में बेहतर इलाज मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने क्या दिया निर्देश?