दुमका. दुमका के कमारदुधानी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिलास्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता जेएसएसपीएस, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु आयोजित की गई थी. आवासीय व जेएसएसपीएस के लिए 10 से 14 वर्ष और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 16 से 22 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. पहले दिन लगभग 400 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि शेष का चयन 20 सितंबर को जिला खेल समन्वयक ललित झा की देखरेख में किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों को रांची में आयोजित अंतिम चयन प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. जिला खेल पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार के दिशा-निर्देशानुसार विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों का कौशल परीक्षण किया. इस दौरान प्रशिक्षक सुमित मिश्रा, देवीधन टुडू, जितेंद्र कुमार, माणिक हेंब्रम, सतीश मिंज, रीता मिंज, सुनील सोरेन, सुबोध बास्की एवं संजय हेंब्रम सक्रिय रहे. कबड्डी और कुश्ती के विशेषज्ञ भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पहले दिन विभिन्न खेलों में 400 युवाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन appeared first on Prabhat Khabar.