गोला. गोला प्रखंड के कामता स्थित ब्रह्मपुत्र मैटेलिक प्राइवेट लिमिटेड (बीएमएल) में मजदूरों को अचानक बाहर निकालने के विरोध में पिछले दो दिन से मजदूर धरना पर बैठे थे. शुक्रवार को सीओ सीताराम महतो और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार एवं फैक्ट्री प्रबंधक मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मजदूरों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर 23 सितंबर को श्रम अधीक्षक, फैक्ट्री प्रबंधन और मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की जायेगी. अधिकारियों ने मजदूरों से कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर वार्ता तक शांति बना कर रखेंगे. इसके बाद मजदूरों ने अधिकारियों की बात मानते हुए धरना-प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया. इधर, मजदूरों का समर्थन कर रहे जेएलकेएम केंद्रीय सचिव संतोष चौधरी ने कहा कि मजदूरों के अधिकार से किसी भी प्रकार का अन्याय स्वीकार नहीं किया जायेगा. यदि 23 सितंबर को होने वाली वार्ता में सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है, तो आंदोलन को आगे भी जारी रखा जायेगा. मौके पर राजकुमार साव, रवि भूषण ठाकुर, जगेश्वर महतो, अशोक चक्रपाणि, कौलेश्वर कुमार, राजेंद्र कुमार मुंडा, दशरथ महतो, रामू कुमार, शिवनाथ कुमार, प्रदीप मुंडा, गणेश नायक, चंदू यादव, अनिल साहू, त्रिलोचन साव, घनश्याम साव, प्रमोद सिंह, योगेंद्र मिश्रा, चैतन महतो, रामाकांत महतो, मनोज सिंह, कैलाश महतो, रामकुमार साहू, मुकेश कुमार साव, दीनबंधु ठाकुर, ओम प्रकाश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है