EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोसी के कहर से कांप उठा सुपौल, लालगंज गांव में तबाही का मंजर


Bihar Flood: बिहार में सुपौल सदर प्रखंड के बलवा पंचायत के लालगंज गांव में कोसी नदी ने भयावह रूप ले लिया है. अचानक तेज बहाव से कई घर नदी की धारा में समा गए. ग्रामीणों ने इस दर्दनाक नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

नेपाल की बारिश से बढ़ा संकट

नेपाल के तराई क्षेत्र और सुपौल में पिछले पांच दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण कोशी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दस दिनों से जलस्तर ऊपर-नीचे हो रहा था, लेकिन अचानक दो लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने से नदी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया.

राहत शिविर भी नहीं टिक पाया

हालात बिगड़ते ही जिला प्रशासन ने राहत शिविर बनाकर प्रभावित परिवारों को भोजन और ठहरने की व्यवस्था दी. मगर विडंबना यह रही कि जिस भवन में राहत शिविर चल रहा था, वही नदी के कटाव की चपेट में आकर ढह गया। इस घटना से ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गईं.

भय और पलायन की स्थिति

लगातार हो रहे कटाव से ग्रामीणों में गहरी दहशत है. कई लोग घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में निकल पड़े हैं. कुछ परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. गांव की गलियों में सन्नाटा और लोगों के चेहरों पर चिंता साफ देखी जा सकती है.

प्रशासन की जद्दोजहद

जिला प्रशासन आपदा से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है. अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाएगी.

Also Read: पटना में 10 लाख से ज्यादा का अवैध कफ सिरप जब्त, हिमाचल से बिहार पहुंचा था बड़ा खेप