EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गुमला की सहिजना कोयल नदी में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत, चौथी कक्षा में पढ़ता था मनोहर



Gumla News: गुमला में तीन बच्चे कोयल नदी में नहाने गए थे. इस दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. नदी में डूबने के बाद मासूम 15 किलोमीटर तक बहते हुए झाड़ी में जाकर फंस गया था. 24 घंटे की तलाशी के बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव को खोज निकाला. मृतक प्रिंस नाना के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह सहिजना के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चार का छात्र था.