EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनियंत्रित स्कार्पियो मंदिर परिसर स्थित चौपाल से टकरायी, नानी व नतनी जख्मी



अमरपुर. क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगोरनाथ महादेव मंदिर परिसर में बुधवार को अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से मंदिर परिसर स्थित चौपाल पर बैठक महिला व उनकी नतनी जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों का इलाज किया. जानकारी के अनुसार भरको गांव निवासी सदामनी देवी अपनी नतनी एवं अन्य परिजनों के साथ जेष्ठगौरनाथ मंदिर पूजा करने आयी थी. पूजा अर्चना के बाद सभी लोग मंदिर परिसर स्थित चौपाल पर बैठकर कुछ देर विश्राम कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो परिसर में घुस गयी और सीधे चौपाल में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सदामनी देवी तथा उनकी नतनी रजौन थाना क्षेत्र के लोढ़िया गोपालपुर निवासी सोनू यादव की 10 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी घायल होकर गिर पड़ीं. जख्मी महिला ने बताया कि वे अपनी नतनी के साथ मंदिर पूजा के लिए आयी थीं. पूजा के बाद दोनों मंदिर परिसर स्थित चौपाल पर बैठ थी. तभी अचानक स्कॉर्पियो ने आकर टक्कर मार दी. इस घटना के बाद वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया है. मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की जा रही है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post अनियंत्रित स्कार्पियो मंदिर परिसर स्थित चौपाल से टकरायी, नानी व नतनी जख्मी appeared first on Prabhat Khabar.