EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

“सरकार बनने पर जीवेश मिश्रा को भेजेंगे जेल”, यूट्यूबर से मिलने के बाद मुकेश सहनी का ऐलान


Bihar: बिहार के दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपीट के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. गुरुवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पीड़ित यूट्यूबर से मिलने दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव पहुंचे. इस घटना को लेकर राज्य सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं. तेजस्वी यादव पहले ही इस मुद्दे को उठाते हुए दिलीप सहनी से मुलाकात कर चुके हैं. अब मुकेश सहनी ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला है.

सरकार बदलते ही जेल जाएंगे जीवेश मिश्रा: मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि “बिहार में 22 नवंबर से पहले सत्ता परिवर्तन तय है. अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी और जीवेश मिश्रा को जेल भेजा जाएगा.” उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में सवाल पूछना गुनाह बन गया है और पत्रकारों को पीटा जा रहा है.

 “गुंडागर्दी करने वालों पर चलेगा बुलडोजर”

वीआईपी प्रमुख ने कहा, “जो जनता का अपमान करेगा, जो जनप्रतिनिधि होकर गुंडा बनेगा, उसके ऊपर बुलडोजर चलेगा.” उन्होंने मंत्री जीवेश मिश्रा की तुलना भस्मासुर से करते हुए कहा कि सत्ता का नशा जिनके सिर चढ़ गया है, उन्हें जनता सबक सिखाएगी. मुकेश सहनी ने दिलीप सहनी जैसे यूट्यूबरों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया और कहा कि जब सत्ता बेलगाम हो जाए, तब मीडिया और यूट्यूब चैनल ही जनता की आवाज बनते हैं.

पुलिस और प्रशासन पर भी उठाए सवाल

सहनी ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह पुलिस न्याय नहीं दिला सकती. निष्पक्ष और त्वरित जांच होनी चाहिए.” उन्होंने यह भी दावा किया कि मंत्री मिश्रा ने दिलीप सहनी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी दी.

“नीतीश कुमार से कोई नाराजगी नहीं”

हालांकि, मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है. उनका गुस्सा ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ है जो सत्ता के दम पर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं.

तेजस्वी यादव भी कर चुके हैं दौरा

इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव पहले ही सक्रिय हो चुके हैं और वे दिलीप सहनी से मिलने पटना से दरभंगा पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा और लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. वहीं, मंत्री जीवेश मिश्रा के बॉडीगार्ड की ओर से भी इस घटना में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकारें वोट चोरी से बनी? राहुल गांधी से JDU नेता का सवाल