EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रातू किला की भव्य दुर्गा पूजा: हर साल दी जाती है भैंसे की बलि, प्रसाद के रूप में बंटता है रक्त से सना कपड़ा


Ratu Kila Durga Puja: राजधानी रांची में विभिन्न जगहों पर धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इन्हीं में से एक है रातू किला का भव्य दुर्गा पूजा, जहां नागवंशी राजाओं द्वारा सदियों पहले दुर्गा पूजा की शुरुआत की गयी थी. कई पीढ़ियां बीत गयी, लेकिन इस लंबे अरसे में अगर कुछ नहीं बदला तो वो है यहां आयोजित होने वाली भव्य दुर्गा पूजा. यहां आज भी धूमधाम से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. रातू किला में दुर्गा पूजा के दौरान भैंसे की बलि की एक अनोखी प्रथा है, जो सदियों से चली आ रही है.

रातू किला में होती है विशेष पूजा

रातू किला में दुर्गा पूजा की शुरुआत षष्ठी को बेलवरण के साथ होती है. इसी दिन यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसके अगले दिन सप्तमी को रातू महाराजा तालाब के पास पारंपरिक विधि-विधान से पूजा होती है. वहां के पुजारी का कहना है कि किला में तांत्रिक पद्धति से विशेष पूजा होती है, इस कारण संधि बलि से पहले रातू किला का दरवाजा आम जनों के लिए बंद कर दिया जाता है. वहीं नवरात्र के महानवमी के दिन रातू किला में भैंसे की बलि दी जाती है.

रातू रोड

भक्तों के बीच बंटता है रक्त से सना कपड़ा

महानवमी के दिन भैंसे की बलि के बाद उसके रक्त को एक कपड़े में संजोया जाता है. इसके बाद रक्त से सने उस कपड़े को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. श्रद्धालु इस कपड़े को अपने घर के कोने में रक्षा कवच के रूप में रखते हैं. उनकी मान्यता है कि इस कपड़े को घर में रखने से बुरी शक्तियां दूर होती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भैंसे की बलि की प्रथा

मालूम हो दुर्गा पूजा में भैंसे की बलि देने की परंपरा पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में काफी प्रचलित है. खासकर शाक्त परंपरा में इसका खास महत्त्व है. भैंसे की बलि देवी को प्रसन्न करने और शक्ति प्राप्त करने का एक प्राचीन तरीका माना जाता है. यह प्रथा अक्सर नवमी को होती है और इसे देवी मां द्वारा राक्षस महिषासुर के वध के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है.

केवल 5 दिनों के लिए खुलता है रातू किला

रातू किला का राजमहल यूं तो सालों भर आम जनता के लिए बंद रहता है. लेकिन, दुर्गा पूजा के दौरान केवल 5 दिनों के लिए राजमहल सभी श्रद्धालुओं के लिए खुलता है. षष्ठी से दशमी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने रातू किला पहुंचते हैं. रातू किला में आयोजित होने वाला यह भव्य दुर्गा पूजा लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है.

इसे भी पढ़ें

Good News: 27 सितंबर से शुरू होगी रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी

झारखंड की जनसंख्या: बीते 1 दशक में बढ़ी करीब 69 लाख लोगों की आबादी, लातेहार और रांची में सबसे अधिक, देखिए रिपोर्ट

The post रातू किला की भव्य दुर्गा पूजा: हर साल दी जाती है भैंसे की बलि, प्रसाद के रूप में बंटता है रक्त से सना कपड़ा appeared first on Prabhat Khabar.